Sourav Ganguly says he can still make test comeback in three months practice | वनइंडिया हिंदी

2020-07-17 175

Former India captain and current BCCI president Sourav Ganguly said he can score runs in Test cricket again if he trains for three months and plays a few Ranji Trophy matches. Ganguly’s comments came while recollecting the last phase of his career in an interview with Bengali newspaper Sangbad Pratidin. “If I was given two more series in ODIs, I would’ve scored more runs. If I hadn’t retired in Nagpur, I would’ve scored runs in the next two Test series too. In fact even now give me six months to train, let me play three Ranji games, I’ll score runs for India in Test cricket."said Ganguly.

भारतीय क्रिकेट के दादा यानी सौरव गांगुली में आज भी उतना ही दम और जोश है. जितना कि उनकी कप्तानी और क्रिकेट के दिनों में हुआ करता था. ये बात कोई और नहीं बल्कि खुद सौरव गांगुली ने कहा है. गांगुली ने कहा है कि आज भी उनमें इतना दम है कि वो तीन महीने की प्रैक्टिस के बाद वापसी कर सकते हैं और टेस्ट क्रिकेट में रन बना सकते हैं. गांगुली ने बांग्ला अखबार संवाद प्रतिदिन से बातचीत में अपनी इच्छा को जाहिर किया. वह अपने करियर के आखिरी दिनों के बारे में बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'अगर मुझे दो और वनडे सीरीज खेलने को मिली होतीं, तो मैं नागपुर टेस्ट में रिटायर नहीं लेता. कहूं तो आप मुझे अभी ट्रेनिंग के लिए छह महीने दे दीजिए मुझे रणजी मैच खेलने दीजिए, मैं भारत के लिए अभी भी टेस्ट क्रिकेट वापसी करके रन बना सकता हूं."

#SouravGanguly #TeamIndia #BCCI

Free Traffic Exchange